तलमेहड़ा:-मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान सोहारी पवन ठाकुर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित कर बढ़ाया बच्चों का हौंसला।शिक्षा के बल पर ही आजकल की लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं : प्रबंधक प्रभात शर्मा मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी पवन ठाकुर स्कूल प्रबंधक प्रभात शर्मा एवं बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए।उप तहसील जोल के तहत शाहिद भगत सिंह मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहारी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व प्रधान सोहारी पवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ निखिल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।भगत सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ब स्कूल के सभी अध्यापक गणों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रभात शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन ठाकुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित करके इस समारोह का आगाज किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने की। स्कूल के प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने ओम नमः शिवाय, गिद्दा,भांगड़ा,हरियाणवी, राजस्थानी, नाटी,नशे के दुष्प्रभाव मोबाइल के दुष्प्रभाव आज के युग में लड़कियों द्वारा सहन की जा रही समस्याओं पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा दसवीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में उम्दा प्रदर्शन करने पर तमन प्रीत भुल्लर, तानिया चौहान व सुहानी धीमान को भी सम्मानित किया। पवन ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के बगैर मानव जीवन अधूरा है।

बच्चे कुम्हार के कच्चे घड़े के समान है।जिस तरह से कुम्हार मिट्टी को तरास कर एक घड़ा तैयार करता है।इस तरह बच्चों को इस विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के माध्यम से तरासने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें किताबी शिक्षा के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शिक्षा से भी पारंगत कर रहे हैं। जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने समय-समय पर इन सभी आयोजनों का होना जरूरी बताया जिससे उनके भविष्य को संवारा जा सके। वहीं कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक प्रभात शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही आज लड़कियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं है।पढ़ाई का कंपटीशन हो खेलकूद हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सब में आज लड़कियां अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। शिक्षा ही समाज का उत्थान कर सकता है इसलिए शिक्षा का होना हर जगह जरूरी है।इस अवसर पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में अब्बल आने पर दिव्यांशी ठाकुर, वंशिका शर्मा, अदिति शर्मा, अदिति ठाकुर, प्रद्युमनदेव शर्मा,दिव्यांश, आर्यन, कार्तिक एंव अभय ठाकुर को भी समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल परिवार के सभी सदस्य, बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।