लठियानी,विनोद शर्मा:-
शहीद भगत सिंह मैमोरियल क्लब लठियाणी द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र जिला ऊना की तरफ से रहा । जिसमे हमारे ग्राम पंचायत प्रधान श्री जोगिंदर शर्मा(पोणू) जी मुख्यतिथी रहे ।
इस कैंप में क्लब के सदस्य भाई अतुल दत्त जी ने बताया कि एड्स से कैसे बचाव किया जाए . अतुल दत्त शर्मा का काफी मोटिवेटिव रही । वहीं ग्राम पंचायत प्रधान ने एड्स के बारे में बताया और साथ में नशे से भी युवाओं को दूर रहने का संदेश दिया । और सभी सदस्यों,युवाओं ने प्रण लिया की हम अपनी पंचायत के अलावा बल्कि साथ लगती पंचायतों जैसे तनोह,मलागढ़,धुंधला , बुधान, कोहडरा साथ ही पूरे बंगाणा ब्लॉक को भी एड्स मुक्त तथा नशा मुक्त बनाने में जरूर एक अभियान चलाएंगे ।
शिविर में आए प्रधान दिनेश कुमार तथा क्लब के सदस्यों का बहुत धन्यवाद ।