शिमला,टीना ठाकुर:-शिमला के जुन्गा में दूसरे फ्लाइंग फेस्टिवल की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की शुरुआत, चार दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में एक महिला समेत 40 से ज्यादा पैराग्लाइडर्स ले रहे हैं हिस्सा

शिमला के जुन्गा में दूसरे फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने बुधवार को इसकी शुरुआत की. जुन्गा में चार दिनों तक चलने वाले इस फ्लाइंग फेस्टिवल में 40 से ज्यादा पैराग्लाइडर्स हिस्सा ले रहे हैं. एकमात्र 15 वर्षीय महिला पैराग्लाइडर समेत देशभर से पैराग्लाइडर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बेहतरीन कदम है. यह प्रदेश के अपरिचित स्थानों को विकसित करने और युवाओं को नशे से दूर रखने में मददगार साबित होगा.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बेहतरीन कदम है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जुन्गा जैसे अपरिचित स्थान भी पर्यटन के नजरिए से विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग एकाग्रता का खेल है जो नशे से युवाओं को दूर रखने में मदद कर सकता है. राज्यपाल ने चिंता जताते हुए कहा कि नशे के मामले में हिमाचल पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है ऐसे में नशे पर सख्ती से नकेल कसने की जरूरत है.

वहीं इस दौरान देशभर से इस फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे पैराग्लाइडर्स ने कहा कि जुन्गा पैराग्लाइडिंग के लिए एक अच्छी साइट अच्छी है. मगर रोड कनेक्टिविटी पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लैंडिंग पॉइंट और टेक ऑफ पॉइंट पहुंचने के लिए फिलहाल मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यहां सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है.शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजक अरुण रावत ने कहा कि पिछले वर्ष जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल की शुरुआत की गई थी. उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रदेश में साहसिक खेलों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में 40 से ज्यादा प्रतिभागी देश भर से हिस्सा ले रहे हैं. इसमें आर्मी के जवान, भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल से पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे का प्रयास किया जा रहा है.