शिमला,टीना ठाकुर:-
स्लग-कोटशेरा से जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय को लोहारब शिमला में ले जाने पर विद्यार्थियों को आने जाने में कई दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना राजधानी में जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स लोहारब कॉलेज जो पहले कोटशेरा में था वह 5 से 6 महीने पहले लोहारब में शिफ्ट होने के कारण वहां के कॉलेज विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोहारब के लिए वहां से मात्र एक बस जाती है जिसमें वहां के स्थानीय लोग छोटे बच्चे भी आते हैं जिससे वहां के कॉलेज के विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसके लिए वहां के विद्यार्थियों ने वहां के लिए ट्रांसपोर्ट की मांग की है।
वॉइस ओवर -जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स लोहारब के विद्यार्थियों ने बताया कि हमें कॉलेज जाने के लिए ट्रांसपोर्ट नहीं मिल रहा है उन्होंने बताया कि यहां के लिए केवल एक लोकल बस आती है जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी आते हैं वह एक बस 35 से 40 सीटर बस है जिसमें सिर्फ 150 से 200 विद्यार्थी आते हैं जिसमें कभी-कभी हमारी बस भी छूट जाती है और कभी-कभी तो हमें बस भी नहीं मिलती है और जो वहां के लोकल लोग हैं वह बस के पीछे जो लैडर है उस पर चढ़कर आते हैं जिसमें काफी जान माल का नुकसान है ।
विद्यार्थियों ने बताया कि हमने इसके लिए एप्लीकेशन भी भेजी है और अब हमें लगता है कि हमें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट आकर खुद एप्लीकेशन भेजने की आवश्यकता है और अगर हमारे इस बात को नहीं माना गया तो हम इसके लिए प्रोटेस्ट करेंगे विद्यार्थी ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह सारा मुद्दा शांतिपूर्ण तरीके से हो इसीलिए हमारे इस बात पर जल्द से जल्द गौर किया जाए।
बाइट- कॉलेज विद्यार्थी(जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय लोहारब)