Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomePUNJABशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नए अध्यक्ष बने:- हरजिंदर सिंह

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नए अध्यक्ष बने:- हरजिंदर सिंह

अमृतसर,न्यूज:-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नए अध्यक्ष बने हरजिंदर सिंह,बीबी जागीर कौर को गुस्खो की मिनी पार्लियामेंट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी नए अध्यक्ष चुने गए। इस चुनाव में अकाली दल की तरफ से एस जीपीसीअध्यक्ष पद के लिए हरजिंदर सिंह धामी और अकाली दल सुधार लहर से बीबी जागीर कौर उमीदवार थी। कुल 142 वोट पड़े जिसमें से हरजिंदर सिंह धामी को 107 और बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले जबकि दो वोट रद्द कर दिए गए।

हारने के बाद बीबी जागीर कौर ने एस जीपीसी सदस्यों के बारे में कहा, “मेरा विश्वास उठ गया है। इनका जमीर मर गया है। ये इंसान नहीं लाशें हैं, क्योंकि इन्होंने मुझे जीत का भरोसा दिलाया था।”वहीं, जीत के बाद मीडिया से बात करते हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, “मैं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हालांकि, आज सुबह हमारे कई सदस्यों को लालच दिए गए। लेकिन,एस पी सी जी के सदस्य विरोधी पार्टियों के द्वारा खरीदे नहीं जा सके। हमारे विरोधियों को आज की जीत से सबक लेना चाहिए कि सिखों ने कभी गैर-अकाली दल को यह सेवा नहीं सौंपी है।” उन्होंने इमरजेंसी फिल्म पर आज के इजलास में पास किए गए प्रस्ताव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “सेंसर बोर्ड में एक सिख सदस्य को शामिल किए जाने की मांग की गई है, ताकि बाद में सिखों के धर्म पर फिल्मों में कोई विवाद पैदा न हो।”


उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर में 20 डॉलर की फीस खत्म करने के लिए पाकिस्तान सरकार को लिखा जाएगा।दलजीत चीमा ने कहा कि बीजेपी और आर एस एस के साथ मिल कर एसजीपीसी की सेवा नहीं ली जा सकती। इस चुनाव में साबित हो गया कि अकाली दल को लोग सत्ता में रहना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!