जम्मू,नवीन पाल:-शिव सैनिकों का गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का संकल्प। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर आज जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित शिव सैनिकों ने अपने पूर्ण समर्थन की घोषणा की गई । जम्मू के सतवारी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने राष्ट्र स्तर व जम्मू-कश्मीर में गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया गया। साहनी ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से वह इस अभियान को पूरे जम्मू-कश्मीर की जनता के समर्थन से साकार करेंगे। साहनी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से एक मुस्लिम द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए जम्मू-कश्मीर में गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देकर एक मिसाल कायम करने की अपील की है।