Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeUna Newsशिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया

शिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया

ऊना ज्योति सायल :-शिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एक भव्य मंदिर बनाकर स्कूल को कृष्ण की नगरी के रूप में सजाया गया ।इस शुभ अवसर पर कृष्ण कन्हैया जी ने मटकी फोड़ी और इसके उपरांत सभी बच्चों को माखन मिश्री का प्रसाद दिया गया। जन्माष्टमी के इस अवसर पर ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ और ‘एकल गायन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा – कृष्ण, सुदामा, मीराबाई, गूगल, वृक्ष आदि के रूप धारण किए थे । सभी विद्यार्थी रंग -बिरंगे परिधानों में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे।स्ट्रॉबेरी ग्रुप ,कक्षा प्रथम के तनिप साहू प्रथम, शौरवी वशिष्ट, अमाहिरा वशिष्ट द्वितीय ,आराध्या शर्मा ,शशांक प्रधान तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी की रूही,

दिव्यांश सक्षम, प्रथम, युवान ,देवांशी वशिष्ट द्वितीय ,शिवांश ,नैरती परीक्षित तृतीय स्थान पर रहे ।एप्पल ग्रुप, कक्षा तीसरी के विराज कंवर प्रथम ,समृद्धि शर्मा द्वितीय, मालती ,अहाना कपिला तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चौथी से अमौलिक शर्मा प्रथम ,आयुष सिंह द्वितीय तथा कनिका ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे ।एकल गायन प्रतियोगिता में अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने सभी के मन को मोह लिया। बच्चों के द्वारा गाए मधुर गीतों को सुनकर सभी विद्यार्थी व शिक्षक खुशी से झूमने लगे। ऑरेंज ग्रुप में से शिवांगी शर्मा प्रथम, देवांश वशिष्ट ,ईशा शर्मा द्वितीय तथा इशिका राणा, ख्वाहिश राणा तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में से धृति शर्मा प्रथम , नैमिश, अदिति द्वितीय, इनायत राणा, अर्शिया तृतीय स्थान पर रहे। मेलन ग्रुप में से शगुन ठाकुर प्रथम, कनिका धीमान ,जसलीन कौर ,मंथन वशिष्ट द्वितीय तथा जाग्रत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक

कौशल जी ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी । स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि ऐसे त्योहार मनाकर बच्चों को अपनी धार्मिक संस्कृति के बारे में पता चलता है और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा मिलता है। स्कूल के अध्यक्ष श्री सतपाल वशिष्ट जी ने सभी को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएंँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!