धर्मशाला,राकेश कुमार :-

शोभा यात्रा के साथ मनाई गई महर्षि वाल्मीकि भगवान की जयंती, कल वाल्मीकि मंदिर में किया जाएगा लंगर का आयोजन,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि भगवान का प्रकट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही इस मौके पर धर्मशाला वाल्मीकि सभा द्वारा शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया इस दौरान नन्हे बच्चों ने लव कुश का किरदार अदा किया वही यह शोभा यात्रा वाल्मीकि मंदिर से होते हुए कोतवाली बाजार, पोस्ट आफिस, डिपू बाजार, कचेहरी अड्डा से होते हुए वापिस वाल्मीकि मंदिर में सम्पन्न हुई इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया।

वही इस बारे में जानकारी देते हुए वाल्मीकि सभा धर्मशाला के प्रधान रमन कुमार ने बताया कि आज वाल्मीकि मंदिर धर्मशाला से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया इसी के साथ शाम के समय वाल्मीकि मंदिर में लंगर का भी आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि कल यानी वीरवार को वाल्मीकि मंदिर में झंडा रस्म अदा की जाएगी रमन कुमार ने बताया कि इस के उपरांत वाल्मीकि मंदिर में हवन का आयोजन भी किया जाएगा उसके बात दोपहर बाद करीब एक बजे से शाम पांच बजे तक भगतों के लिए लंगर आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस लंगर में धर्मशाला के सभी नागरिक आमंत्रित है उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कल सभी लोग वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे और लंगर ग्रहण करे।