कुरुक्षेत्र, अभय वालिया:-प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया जिसमें वीर बजरंगी के भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली। वीर बजरंगी को सिंदूर व फूलों से सजाया गया। बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां अवतार माना गया है। उनका अवतार रामभक्तिऔर भगवान श्री राम के कार्यों को सिद्ध करने के लिए हुआ था।
वे बाल ब्रह्मचारी थे और बचपन से लेकर अपना पूरा जीवन उन्होंने राम की भक्ति और सेवा में समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर मैनेजर एचके पाल, ज्ञान चंद पराशर, कुलवंत भट्टी, राजकुमार शर्मा, सोहन सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, डा. सत्य नारायण शर्मा, श्याम बारना, रवि किशोर शर्मा, मनोहर लाल खुुंगर, राजपाल कोहली, पंडित सुशील शास्त्री, दर्शन पाहवा, आनंद वालिया, श्याम सुंदर अरोड़ा, विनोद शर्मा आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे