Saturday, October 12, 2024
Google search engine
Homeजवालीश्रीमणिमहेश व कुंजर महादेव में लंगर लगाने उपरांत लब में कन्या पूजन

श्रीमणिमहेश व कुंजर महादेव में लंगर लगाने उपरांत लब में कन्या पूजन

जवाली,राजेश कतनौरिया:-श्रीमणिमहेश व कुंजर महादेव में लंगर लगाने उपरांत लब में कन्या पूजन।

श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल जवाली द्वारा श्रीमणिमहेश व कुंजर महादेव सिहुंता में विशाल वार्षिक भंडारों का आयोजन करने उपरांत मंगलवार को ज्वाला माता मन्दिर लब में कन्या पूजन किया गया। सेवादल अध्यक्ष मनजीत कौंडल व प्रवक्ता राम नाथ शर्मा ने बताया कि सेवादल द्वारा सुंदरासी में 22वां लंगर 18 अगस्त से 31 अगस्त तक लगाया गया व कुंजर महादेव में 10 से 12अगस्त तक 18वां वार्षिक लंगर लगाया। सेवादल द्वारा यात्रा के दौरान आपात स्थिति के लिए हड़सर में एम्बुलेंस की भी सुविधा निशुल्क दी गई। उन्होंने बताया कि लंगर को सफल बनाने के लिए 25 सेवादार गए थे जिन्होंने दिनरात सेवा की। इस मौके पर अवतार सिंह, राम कुमार , स्वतन्त्र गोगी, महिंदर मियां, दलजीत मन्हास, नरदेव सिंह, राम नाथ शर्मा, बिट्टू शर्मा, योगेश कुमार, लक्की स्टार, प्रेम सिंह, पवन जट्ट ,विजय कुमार, अजय कुमार, सीआर चौधरी, मनोहर चौधरी, समीर चौधरी, सौरभ अत्री,

मनोहर चौधरी, प्रदीप शर्मा, हंस राज धीमान, जगदीश ठाकुर, रजत चौधरी, काकू चौधरी, पूर्ण शर्मा, सुशील कुमार, ओंकार परमार, बुद्धि सिंह राणा, नरेंद्र पिंकी, तेजेंद्र पाल, अमरीक सिंह, बिकु मेहरा, मिंटू चौधरी, वरिंदर फेनू, बॉबी ठाकुर, पूर्ण सिंह, बंटी इत्यादि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!