रामनगर,गोविन्द रावत:-
श्री रामलीला अभियन समिति कमेटी ने ब्लाक प्रमुख रामनगर को सौंपा निमंत्रण पत्र रामनगर – कार्बेट नगरी रामनगर विधानसभा में श्री रामलीला अभियन समिति कानिया ने ब्लाक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, भाजपा नेता इन्दर रावत को उनके आवास टांडा में जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा।श्री रामलीला अभियन समिति कानिया में 3अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर श्री रामलीला अभियन समिति कानिया अघ्यक्ष प्रमोद उप्रेती, सरिका जोशी, विनोद करगेती, भुवन चंद्र जोशी, विजय कडाकोटी, भारत तिवारी, विशन दत्त शर्मा, आनन्द सिंह रावत सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।