शिमला,टीना ठाकुर:-श्री राम मंदिर शिमला में लगी साईं की प्रतिमा का गौ रक्षा दल करेगा विरोध, हटाने की मांग, पुजारी बोले प्रतिमा केवल दर्शनों के लिए नहीं होती है पूजा अर्चना।

गौ ध्वज स्थापना के लिए शिमला पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राम मंदिर शिमला में कार्यक्रम को उस समय डाल दिया जब उन्हें मालूम हुआ की मंदिर में साईं की मूर्ति लगी हुई है। इसी मामले को लेकर अब गौ रक्षा दल मुखर हो गया है। गौ रक्षा दल के हिमाचल उपाध्यक्ष ने बताया कि ये मूर्ति राम मंदिर के बाहर लगी हुई है इसकी पूजा नहीं होती है लेकिन इसकी वजह से शंकराचार्य ने कार्यक्रम को टाल दिया है। गौ रक्षा दल इसका विरोध करता है। साईं की मूर्ति को हटाने की मांग के साथ इसके स्थान पर गौ माता की मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए। कहा कि शंकराचार्य ने वचन दिया है कि जब यह मूर्ति हटा दी जाएगी तो वह राम मंदिर अवश्य आएंगे।

वहीं राम मंदिर शिमला के पुजारी जीतराम शर्मा ने बताया कि आज मंदिर में शंकराचार्य का आगमन होना था जो रद्द हो गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर सांई की प्रतिमा लगी है इस वजह से उन्होंने यहां आने से मना कर दिया है। इसके अलावा दशावतार की प्रतिमा भी लगी है उन्होंने बताया कि साईं की प्रतिमा की न तो प्राण प्रतिष्ठा की गई है और न ही कोई उसकी पूजा करता है ये केवल दर्शनों के लिए है।