शिमला ,टीना ठाकुर :-संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण पर तपा शिमला, सडक़ से विधानसभा तक हंगामा हिंदूवादी संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, लापरवाही के लिए प्रशासन को जमकर कोसा पार्टी लाइन से हटकर जुटे लोग, मंत्री अनिरुद्ध-विक्रमादित्य भी पहुंचे चेतावनी, दो दिन में अवैध निर्माण नहीं तोड़ा, तो तेज होगा संघर्ष भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर गुरुवार को सडक़ से लेकर विधानसभा तक खूब हंगामा हुआ। अवैध निर्माण को तोडऩे की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को स्थानीय बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान संजौली चौक से ढली टनल तक लोगों ने एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के कारण दोपहर के समय घंटों तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। दोपहर में सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए ढली टनल की ओर रवाना हुए। इसके बाद फिर संजौली चौक पर पहुंचे। लोग पार्टी से लाइन से हटकर भी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। प्रदर्शन में दोपहर के समय प्रदेश सरकार के मंत्री हर्षवद्र्धन चौहान भी शामिल हुए। शाम को हर्षवद्र्धन चौहान के साथ विक्रमादित्य सिंह भी प्रदर्शन स्थल पर पहुुंचे।
लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों में अवैध निर्माण नहीं तोड़ा, तो वे हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दोबारा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। जनता में आक्रोश इस बात का था कि प्रशासन की आंखों के सामने अवैध निर्माण होता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा लोगों ने प्रदेश सरकार से बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को पंजीकरण करने और सडक़ों के किनारे अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी सजाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कारबाई की है