Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeBANGANAसंस्कृत महाविद्यालय डोहगी का स्टेट योग चैम्पियनशिप में:-धमाल

संस्कृत महाविद्यालय डोहगी का स्टेट योग चैम्पियनशिप में:-धमाल

बंगाणा,जोगिन्दर देव आर्य:-

संस्कृत महाविद्यालय डोहगी का स्टेट योग चैम्पियनशिप में धमाल
आज सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में यशस्वी प्राचार्य डॉ. लालसिंह पठानिया जी की दिशानिर्देशन एवं योगप्रशिक्षक डॉ. प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हिमाचल योग एसोसिएशन की तरफ से दिनांक 1-2 अक्तूबर 2024 को शिवालिक साईंस स्कूल, खरूणी, नालागढ़, सोलन (हि.प्र.) आयोजित 21 वें योग खेल स्टेट चैम्पियनशिप में महाविद्यालय की और से 14-16 आयुवर्ग में प्रीति ने तृतीय स्थान के साथ कांस्य पदक एवं आदित्यशर्मा एवं लवकेश ने पञ्चम स्थान, 16-18 आयुवर्ग में अञ्जली कुमारी ने द्वितीय स्थान के साथ सिलवर मेडल, समीर कुमार ने पञ्चम स्थान, हिमांशुरत्न ने षष्ठ स्थान, 18 से 21 वर्ग आयु में कविता देवी ने तृतीय स्थान सहित रजतपदक, शीतल ने चतुर्थ स्थान, आदित्यशर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । प्रशिक्षक वर्ग में डॉ. प्रीतमसिंह, योग प्रशिक्षक ने समस्त आगत प्रशिक्षकों में द्वितीय स्थान सहित सिलवर मेडल प्राप्त किया । महाविद्यालय की ओर से चैम्पियनशिप में विद्यार्थियों के प्राणायाम आदि सूक्ष्म क्रिया प्रशिक्षण हेतु श्री विपिन पटियाल एवं प्रतियोगिता चयन हेतु श्री रवि, लेखाकार एवं सुश्री पूजा शर्मा का महत्त्वपूर्ण सहयोग योगप्रशिक्षक को मिला । महाविद्यालय की ओर से अञ्जली कुमारी 18-21 आयुवर्ग में कविता एवं योगप्रशिक्षक डॉ. प्रीतम सिंह आगामी मास जयपुर में आयोजित होने नेशनल योग चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे ।

प्राचार्य महोदय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से अलग अलग आयु वर्ग में कुल 650 प्रतिभागियों में भाग ग्रहण किया जिसमें से महाविद्यालय डोहगी को चार पदक सहित 10 स्थानों का मिलना तथा अञ्जली कुमारी, कविता देवी एवं डॉ. प्रीतम सिंह का नेशनल हेतु चयनित होना अत्यन्त प्रशंसनीय है । महाविद्यालय की ओर से 13 विद्यार्थियों के चैम्पियनशिप हेतु गमनकाल के दौरान डॉ. केदारदत्त पुरोहित, डॉ. रविदत्त शर्मा, डॉ. कृष्णा देवी, सुश्री अनीता रानी उपस्थित रहे जहाँ आचार्य पुरोहित जी सहित सभी प्राध्यापकों ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!