Friday, January 17, 2025
Google search engine
HomeSHIMLAसचिवालय के साथ ठण्ड में रात भर ठिठुरते रहे दृष्टिबाधित,सरकार पर जमकर...

सचिवालय के साथ ठण्ड में रात भर ठिठुरते रहे दृष्टिबाधित,सरकार पर जमकर बरसे

शिमला,टीना ठाकुर:-सचिवालय के साथ ठण्ड में रात भर ठिठुरते रहे दृष्टिबाधित , सरकार पर जमकर बरसे,बोले सरकार ने अगर नही मानी मांगे तो सचिवालय के बहार ही मनाएगे काली दिवालीहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित संघ ने मंगलवार को चक्का जाम कर दिया । वही दृष्टिहीन संघ ने पूरी रात सचिवालय के बाहर गुजारी। दृष्टि हीन संघ का कहना है कि बैकलॉग भर्तियों को लेकर सरकार लंबे समय से सिर्फ आश्वासन दे रही है इसलिए उनके पास अब कोई रास्ता नहीं है


दृष्टिहीन संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर शिमला में ही क्रमिक अनशन पर बैठा है लेकिन सुनवाई ना होने के कारण संघ ने आज फिर सचिवालय के नजदीक चक्का कर दिया पूरी रात सचिवालय के नजदीक अपनी रात बिताई ।इस दौरान पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया, जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया और धक्का मुक्की भी हुई।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है। उन्हें धरने पर बैठे हुए एक साल होने वाला हैं। सीएम सुक्खू उनसे बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह तैयारी के साथ आए हैं तब तक नहीं हटेंगे, जब तक मांग नहीं मानी जाएगी। उन्हें लिखित में सरकार से जवाब चाहिए। पुलिस उनके एक सदस्य को जबरन उठाकर ले भी गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस धमकाने का काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!