ऊना :-ऊना के पार्थ होटल में हिमाचल के मशहूर ज्वेलर वर्मा ज्वेलर ने अपनी चार दिवसीय सेल्स कम एग्जीबिशन की शुरुआत की, इस मौके पर वार्म ज्वेलर सोलन की टीम की ओर से यहां पर्दाशनी लगाने आए सुनील दत्त व अंजना ठाकुर ने कहा कि विश्वास का दूसरा नाम वर्मा ज्वेलर है ज्वेलरी के क्षेत्र में अब तक आप देख रहे थे कि साउथ इंडिया से अधिकार बड़े घराने जो इस क्षेत्र के साथ जुड़े है उनका ही नाम आता था लेकिन समय बदल रहा है यर उतर भारत से अब वर्मा ज्वेलर ,ज्वेलरी व अन्य सेवाओ मे अब आगे बढ़ रहा है, उंन्होने कहा की अभी तक हमे 7 अवार्ड मिल चुके है

जिस कारण हमारी टीम को मनोबल ओर बढ़ा है यर आने वाले दिनों में, चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा मे भी इसी प्रकार की पर्दशनियो का आयोजन वर्मा ज्वेलर्स सोलन की ओर से किया जाएगा, उंन्होने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति यहाँ से ज्वेलरी खरीदता है तो उन्हें बिल के साथ साथ 22 केरिड गोल्ड हॉलमार्क व सटीफिके के साथ दिया जाएगा, इस के साथ साथ ओल्ड गोल्ड सेल पर भी हमारी ऑफर चली हुई है उनका भी वो लाभ ले सकते है उस के साथ साथ कई और भी ऑफर हम यहाँ दे रहे है उंन्होने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस पर्दाशनी का लाभ उठाने के लिए पार्थ होटल में पहुचे