बीबीएन 12 दिसंबर स्वास्तिक गौतम:-नालागढ़ में सनातन धर्म रक्षा मंच ने बाजार में आक्रोश रैली निकाली। बंगला देश में हिंदुओ के प्रति हो रही हिंसा को लकेर जम कर नारेबाजी की व एसडीएम के माध्यम से राष्ट्र पति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
नालागढ़ के हैरिटेज पार्क में जिला संघ चालक महेश कौशल, जिला कार्यवाह श्रवण कुमार, विश्व हिंदू से परिषद राजेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद , जिला मंत्री रेशम शर्मा, जिला सहमंत्री विनोद कुमार शर्मा, दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजीका पूजा शर्मा ,बजरंग दल संयोजक मोहित ,बजरंग दल सह संयोजक अनिल कुमार लकी, पूर्व विधायक लखविंद्र राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, प्रदीप कुमार , एडवोकेट संदीप सचदेवा,लव राणा,नमन, रोहित, प्रदीप,स्वास्तिक,महेंद्र, रूप ठा के नेतृत्व में हिंदु सगंठनों के पदाधिकारी एकत्रित हुए वहां पर बाजार होते हुए बर्फानी चौक गए वहां से कालका चौक होते हुए एएसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बंगला देश में हिंदु के प्रति हो रहे अत्याचार को लेकर जम कर नारेबाजी की। वक्ताओ ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति जघन्य अपराध व हिंसा जारी है। उनके घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचा कर दिन दहाड़े लूटा जा रहा है।

उनकी जघन्य हत्याएं की जा रही है। मां, बहनों की अस्मत लूटी जा रही है। लेकिन वहां की सरकार इन अपराधों का दमन करने की बजाय मूकदर्शक बन इन अपराधो को करने वाले को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने भारत सरकार की ओर से इस विषय पर बांग्लादेश सरकार से व संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार समिति में विरोध दर्ज कराकर तुरंत ऐसी उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिससे बांग्लादेश में हिंदू समाज व अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों व हिंसा को तुरंत रोका जा सके।एसडीएम राज कुमार ने सनातन धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।फोटोकैप्शन- नालागढ़ में सनातन धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए