बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-।33/11 के0वी0 सब-स्टेशन बंगाणा की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव हेतु 33/11 के0वी0 सब-स्टेशन बंगाणा के अंर्तगत आने वाले फीड़रों 11 के०वी झगरोट, 11 के०वी० धुन्दला, 11 के०वी० हटली, 11 के०वी० तलमेहड़ा, 11 के०वी० थानाकलां, 11 के०वी० बंगाणा और 11 के०वी० लठ्यानी की तथा
इनके अन्तर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपुर्ति दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक बंद रहेगी, अतः यदि किसी कारण यह कार्य 03-09-2024 को नहीं हो पाता है तो यह किसी अनय दिन के लिए स्थगित किया जाएगा। विद्युत उपमण्डल बंगाणा के सहायक अभियंता ई० उदित सिंह ने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की है।
(