दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-समाज को कैप्टन संजय जैसे व्यक्तित्व की है आवश्यकता – राकेश कालिया
राजकीय महाविद्यालय, दौलतपुर चौक में करियर गाइडेंस सेल द्वारा शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में स्थानीय विधायक राकेश कालिया ने शिरकत की जबकि रिसोर्स पर्सन के रूप में समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर के मुंबई ट्रेनिंग शिप “रहमान” के प्राचार्य कैप्टन आशुतोष आपंडकर ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। माँ सरस्वती के चरणों में नमन से शुरू हुए कार्यक्रम में विधायक राकेश कालिया एवं प्राचार्य कैप्टन आशुतोष आपंडकर को प्राचार्य युद्धवीर सिंह पटियाल पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि विधायक राकेश कालिया ने कहा कि हमारे समाज को कैप्टन संजय पराशर जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है क्योंकि कैप्टन पराशर पिछले दो दशक से हिमाचल के युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं और कोरोनाकाल के बाद उनका पूरा ध्यान हिमाचल प्रदेश के युवाओं का पर्याप्त मार्गदर्शन और नौकरियों की उपलब्धता पर केंद्रित रहा है। कैप्टन पराशर बेरोजगार युवाओं को समुद्री जहाज पर नौकरी देकर पुनीत कार्य कर रहे हैं और ऐसा जज्बा बहुत कम लोगों में देखने की मिलता है।राकेश कालिया ने बताया कि संजय पराशर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह युवाओं को एजेंटगिरी के चक्र से मुक्ति दिलाते हैं और उनका काम पूर्ण ईमानदारी पर आधारित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पराशर नारी सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अब युवतियों को मर्चेंट नेवी में अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। उधर रिसोर्स पर्सन कैप्टन आशुतोष आपंडकर ने भी मर्चेंट नेवी के करियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मर्चेंट नेवी में एक स्वर्णिम करियर है, बशर्ते युवा रोमांच और जीवन में आगे बढ़ने की इच्छा रखते हों। मर्चेंट नेवी का करियर उन युवाओं के लिए उत्कृष्ट है जो साहसिक, अनुशासित और तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहते हैं। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. लीना शर्मा, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. सतिन्द्र, डॉ. रमन चौधरी, डॉ. सुनील रयात, बीके मिश्रा, अर्श सिंह राणा, मनीषा, रितिका रानी, श्रेया, शिवानी और राजकुमार इत्यादि उपस्थित रहे।