हिमाचल न्यूज :-सरकार के फैसलों से आम जनमानस के हालात बिगड़े _ रूपेंद्र सिंह देहल हिमाचल साकार के फैसलों से आम जनता के हालात बहुत बिगड़ गए है ये बात भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना मंडल के अध्यक्ष रुपिंदर सिंह देहल ने जारी एक प्रेस बयान में कही है । देहल ने बताया कि सरकार द्वारा जनविरोधी फैसलों से आम आदमी का बजट बुरी तरह हिल गया है ,ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी के भरी भरकम बिल आने शुरू हो गए है ,जो सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा करके सत्ता में आई है उसने आते ही 125 यूनिट जो पूर्व जयराम

सरकार ने माफ किए थे उन्हें भी बंद करके पहले मिलनी वाली बिजली सब्सिडी भी बंद कर दी है । हिमकेयर कार्ड बंद करके आम जनता के साथ भद्दा मजाक सरकार द्वारा किया गया है । ऊना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को टाऊन कंट्री प्लानिंग में लाकर उन पर टैक्सो का बोझ लाद दिया है । युवाओं को हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा करके नई भर्तियों पर रोक लगा दी गई है ।प्रदेश की भोली भाली महिलाओं को 1500 का लालच देकर वोट ले लिए गए और अब उस इंदिरा महिला सम्मान निधि को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है । महिलाओं का फ्री बस किराया भी बंद कर दिया गया है । स्कूली बच्चों की बर्दी योजना बंद करके गरीब लोगों पर बोझ डाला जा रहा है । ग्रामीण विकास का पैसा पंचायतों से लेकर अन्य योजनाओं पर लगाया जा रहा है । रेवेन्यू टैक्सो पर 200 गुना से भी ज्यादा वृद्धि की गई है ।

ऐसे में आम जनमानस की हालत बदतर हो गई है । हिमाचल के इस बदतर हालातों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है । सरकार ने अपनी ऐशपरस्ती के लिए आम जनमानस के ऊपर भारी भरकम बोझ लाद दिया है । रुपिंदर सिंह देहल ने बताया कि युवा मोर्चा सरकार ने इन सभी फैसलों का विरोध करती है और आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा।