सल्ट,गोविन्द रावत:-
सर्दी के मौसम में वन्य जीवों के शिकार की आशंका बढ़ने को देखते हुए वन विभाग अलर्ट
हर बीट पर नजर रखी जा रही पेनी नजर
अनुभाग अधिकारी के नेतृत्व टीम का गठन
सर्दी के मौसम में वन जीवों के शिकार की आशंका बढ़ने को देखते हुए अल्मोड़ा जिले सल्ट विकास खण्ड के मोहान रेंज में वन विभाग ने प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह,उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत काकूल पुंडीर के दिशा निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने वन विभाग की टीम के साथ मोहान रेंज के मोहान से काठ की नाव सहित अन्य क्षेत्रों में लम्बी दूरी गश्त की।सर्दी के मौसम में शिकार की आशंका बढ़ने को देखते हुए वन विभाग जंगल की सभी बीट में गश्त बढ़ा दिया है इसके अलावा शिकारी की रोकथाम के लिए अनुभाग अधिकारी के नेतृत्व टीम का गठन कर हर बीट पर नजर रखी जा रही है।वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन, अनुभाग अघिकारी वन दरोगा , मोहित आर्य, वन वीट अघिकारी राजीव पाण्डे, मनोज कुमार, कमलेश आर्य, राजू राणा, वन श्रमिक अम्बा राम सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे।