सल्ट,गोविन्द रावत:-सल्ट के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट में खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह के निर्देशन पर सल्ट विकास खण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजगाँव,इनलो,श्रीनगर उजराड़,सैणमानुर,गड़कोट,मुनड़ा,मन्हैत घजीरा सहित 35 छात्र-छात्राओ ने वन विभाग पौधशाला मोहान, वैली ब्रिज मोहान, इण्डियन फार्मास्यूटिकल्स कार्पोरेशन लिमिटेड मोहान,कार्बेट म्यूजियम धनगढ़ी,हनुमान मंदिर छोई,कोसी बैराज रामनगर,द्रोण सागर काशीपुर,रिया , प्रिया माॅल काशीपुर, बिष्ट राइस मिल बसई, हाॅटेल मैनेजमेंट काॅलिज बसई, गिरिजा देवी मन्दिर ,
क्रोकोडाइल पाइन्ट मरचुला ,रामनगर से काशीपुर तक रेल का सफर भी सहित विभिन्न स्थानों में तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया।शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओ नाश्ते और खाने की समुचित व्यवस्था की गई थी।शैक्षिक भ्रमण टीम ने इस दौरान खेल,संगीत और गणित की विभिन्न गतिविधियां के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विकास खण्ड स्तरीय एक टीम गठन किया गया। प्रभारी ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा और प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्द्राण रश्मि प्रताप के नेतृत्व में सफल संचालन किया गया । कार्यक्रम को लेकर सफल बनाने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र शाह ने शैक्षिक भ्रमण को सफल बताया और प्रभारी टीम सदस्यो के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओ और उनके अभिभावको को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्द्राण प्रधानाध्यापिका रश्मि प्रताप ने बताया कि तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
मजगाँव,इनलो,श्रीनगर उजराड़,सैणमानुर,गड़कोट,मुनड़ा,मन्हैत घजीरा सहित 35 छात्र-छात्राओ ने तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया।इस दौरान बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों का शैक्षिक भ्रमण किया वन्य जीव के खान – पान,रख – रखाव, पेड़, पौधे महत्वत्ता, आयुर्वेद दवाईयां, सहित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को काफी जानकारी सीखने को मिलती हैं।इस मौके पर दीनबन्धु उपाध्याय,नन्दन सिंह रावत,कृपाल सिंह,कला आर्या,विजयपाल और पवन कुमार आदि छात्र, छात्राओं मौजूद थे।