स्वारघाट : सूभाष चंदेल
उप मंडल सवारघाट के तहत विधुत विभाग की कार्य प्रणाली पर आज सवाल उठ रहे है क्या बूढा क्या बुजुर्ग क्या महिला आज बिजली की आंख मिचौणी से दुखी नजर आ रहे हैं हर दिन लोग सोशल मिडिया एंव मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग के प्रति गुस्से में नजर आ रहे लेकिन हम आपको ग्राउंड जीरो पर लेकर चलते हैऔर दिखाते है कि उप मंडल स्वारघाट के तहत पडते चंगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बिजली के खंबे और तारों में जंगली बेल और पेडों की टहनी चिपकी हूई है जो कि विधुत विभाग की बरसात की तैयारियों की पोल खोलते नजर आ रही है

बताते चलें कि विभाग हर वर्ष तारों के साथ लगते पेडों की टहनीयों की कांटछाट करता था लेकिन शायद विभाग इस वर्ष ये काम करना भुल गया
अगर समय रहते विधुत विभाग तारों में फसी टहनियों ओर घास फुस को समय रहते कटवा लेता तो ऐसी समस्या पैदा नहीं होती

जिससे हर जनमानस बिजली की कमी से जुझ रहा है और अघोषित कट लगने का सिलसिला जारी है इस परेशानी से लोंगो का बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा चरम सीमा पर है स्थानीय पंचायत के प्रधान करमजीत कौर कौडावाला पंचायत के प्रधान प्रदीप ठाकुर उप प्रधान भजन लाल ठाकुर हरपाल ठाकुर शादिलाल करिषण रपेंदर ने सरकार से गुहार लगाई है इस बिजली की समस्या का हल स्थाई रूप से करवाया जाये

इस संबंध में जब विधुत विभाग के जेई मनजीत से दुरभाष के माध्यम से बात की गयी तो उनहोंने कह पेडों के साथ लगी टहनीयों और घास फुस को हटाने के जलद ही विभाग टेंडर लगाने जा रहा है और पेडों की टहनीयां काटंछांट करवाई जायेगी