न्यूज एजेंसी:- सियोल में 11 से 14 अगस्त 2024 के दौरान आयोजित एशिया पैसिफिक ग्लोबल गोल्स समिट 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एसवीएसडी कॉलेज भटोली की अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर सुश्री स्वरिमा वर्मा द्वारा अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस सम्मिट में एशिया के बहुत सारे देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा भारत से सवरिमा के साथ-साथ एक अन्य प्रतिभागी ने इस समिट में हिस्सा लिया।स्वरिमा द्वारा बताया गया कि इस समिट में पूरे विश्व से आयी गई एप्लीकेशन में से केवल 70 प्रतिभागियों न्यूज एजेंसीसियोल में 11 से 14 अगस्त 2024 के दौरान आयोजित एशिया पैसिफिक ग्लोबल गोल्स समिट 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एसवीएसडी कॉलेज भटोली की अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर सुश्री स्वरिमा वर्मा द्वारा अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस सम्मिट में एशिया के बहुत सारे देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा भारत से सवरिमा के साथ-साथ एक अन्य प्रतिभागी ने इस समिट में हिस्सा लिया।स्वरिमा द्वारा बताया गया कि इस समिट में पूरे विश्व से आयी गई एप्लीकेशन में से केवल 70 प्रतिभागियों
कहाँ ही सिलेक्शन हुआ । इस दौरान सवरिमा वर्मा को सिंयोल यूथ गवर्मेंट द्वारा ग्लोबल गोल्स एम्बैसेडर तथा स्पेशल सर्टिफिकेशन से नवाज़ा गया है।कॉलेज की प्रबंधन समिति तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अरविंद दवारा एवं समस्त सहकर्मियों द्वारा सवरिमा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी जा रही है ।