ऊना,ज्योति सयाल :- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम पहुंची गांव बदोली 63 लोगों की हुई जांच मनोज डोगरा तलमेहड़ा जिला ऊना की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम आज गांव बदोली पहुंची।
डॉ मनु प्रिया की टीम में फार्मासिस्ट कुसुम लता,लैव टैक्निशियन दिनेश कुमारी व नितिश ने बदोली गांव में 63 लोगों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें 44 लोगों के विभिन्न लैव टैस्ट किए गए व मरीजों को जांच उपरांत दवाईयां भी दी गई।
ज़िक्र जोग है कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की सफलता की सबसे बड़ी वजह है इसका प्रबंधन। इसकी निगरानी स्वयं सांसद अनुराग ठाकुर करते हैं। जिससे इसे एक बेहद सुनियोजित और लक्ष्य केंद्रित रखने में मदद मिली है।
इसके साथ यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य की सभी आधुनिक जांच सुविधाओं, आवश्यक दवाओं, नर्स और डाक्टर से लैस रहती है।
इन मेडिकल वैन में डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलाजी लैब की भी व्यवस्था है। इसमें लिपिड प्रोफाइल, एलएफटी, केएफटी, शुगर, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसे अलग-अलग 40 प्रकार के टेस्ट की सुविधा है और उनकी दवाएं भी मौजूद रहती हैं। कोरोना के दौरान इन मोबाइल वैन से कोविड-19 का टेस्ट भी किया गया। इस मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 65 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं और बुजुर्ग हैं। इन मेडिकल वैन पर जो कर्मचारी तैनात किए गए हैं उनमें 50 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारी महिलाएं हैं।