Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homebaddiसाइबर सेल बद्दी पुलिस के हेमंत साइबर बैज से स्मानित

साइबर सेल बद्दी पुलिस के हेमंत साइबर बैज से स्मानित

बद्दी,सावस्तिक गौतम:-साइबर सेल बद्दी पुलिस के हेमंत साइबर बैज से स्मानित,पुलिस जिला वददी के साईलर सैल में तैनात हेमन्त कुमार साईबर बैज से समानित हुए हैं।


हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को वर्ष 2023 के कार्यों का अवलोकन करने के उपरान्त पुलिस जिला बद्दी के साईबर सैल में तैनात हेमन्त कुमार को साईबर बैज से समानित किया गया है । इस अवधि के दौरान हेमन्त कुमार द्वारा साईबर फ्राड, सूचना एवमं प्रद्योगिकी सम्बन्धित अपराध और अन्य संगीन अपरोधों जैसे हत्या, अपहरण आदि के कई मामलो में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहचाने में अहम भुमिका निभाई है । इनके द्वारा किये गये इन्ही कार्यों के मद्देनजर रखते हुये हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा इन्हें साईबर बैज से समानित किया गया है । हेमन्त कुमार करीब 7 वर्ष से साईबर सैल में सेवा दे रहै हैं । इनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के चलते वर्ष 2019-2020 में इन्हे डी जी पी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है । हेमन्त कुमार द्वारा अपराधियों कि धर पकड के लिये उच्च अधिकारियों द्वारा 25 प्रशस्ति पत्रों द्वारा समानित किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!