Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeJAWALIसाढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण

साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण

ज्वाली,राकेश कतनोरिया :- साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने भरमाड़ क्षेत्र में 9 ट्यूबवेल का किया शिलान्यास
कहा….हर घर तथा खेत तक पानी पहुँचाना लक्ष्य

ज्वाली,31 अगस्त I कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक पेयजल तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुँचाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए क्षेत्र में ट्यूबवेल का जाल बिछाया जा रहा है I कृषि मंत्री आज शनिवार को विधानसभा की मैरा बुसकाड़ा पंचायत में 9 ट्यूब वेल का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे I
उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में 5 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन ट्यूबवेलों से 124 परिवारों की 145 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा में 15 और ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिनकी डीपीआर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जा चुकी है और जल्दी इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल लगने से क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी I
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि बरसात के समय बूहल और देहर खड्ड के पानी से लोगों के घरों तथा खेतों को नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए दोनों खड्डों पर 7.5 करोड़ रुपये की राशि से तटीकरण कार्य किया जाएगा। जिनकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा की खेतीबाड़ी और पशुपालन ही गांवों की आर्थिकी में सुधार ला सकते हैं और इन गतिविधियों में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं ले कर आ रही है I
कृषि मंत्री ने कहा कि जब तक खेतीबाड़ी से किसान की मासिक आय 25 हजार नहीं होती तब तक इस क्षेत्र में युवाओं का रुझान आशाजनक नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि किसान की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने गाय और भैंस के दूध के खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसके साथ प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रति परिवार प्राकृतिक खेती से उत्पादित 20 क्विंटल अनाज की खरीद की जाएगी। इसके तहत 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मक्का की खरीद की जाएगी


कृषि मंत्री ने बताया कि अगले माह से प्रदेश में पशुओं की गणना शुरू की जाएगी तथा डिजिटल ऐप पर रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु गणना से किसानों के पास दूध देने वाले पशु और बिना दूध वाले पशुओं की संख्या के बारे स्थिति साफ होगी। उन्होंने बताया कि पशुगणना से सड़कों पर बेसहारा पशुधन से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की खेती को बेसहारा गौवंश से बचाने के साथ इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और पशुधन को स्थायी आसरा मुहैया करवाने के लिए पशुगणना के बाद प्रदेश सरकार ठोस रणनीति बनाएगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत के रोहित चौधरी को अंडर-14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी,अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल,बीडीओ फतेहपुर सुभाष अत्री,बीडीओ नगरोटा सूरियां श्याम सिंह,महिला कांग्रेस अध्यक्षा इंदु वाला,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शशि चौधरी,मैरा पंचायत प्रधान प्रेम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!