Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeHIMACHALसिहुंता बाजार में जलभराव की दिक्कत से मिलेगी निजात

सिहुंता बाजार में जलभराव की दिक्कत से मिलेगी निजात

हिमाचल ख़बर :-32 लाख रुपए होंगे खर्च, सिहुंता बाजार में जलभराव की दिक्कत से मिलेगी निजात, विधानसभा अध्यक्ष को कहा थैैंक्स

जलशक्ति विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त अथोड़ा सिंचाई कूहल का मरम्मत करवाकर तहसील मुख्यालय के मुख्य बाजार में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने को लेकर काम छेड़ दिया है। इससे लोगों को बारिश के दिनों में बाजार में जलभराव होने से पेश आने वाली दिक्कतों का स्थायी हल हो जाएगा। जलशक्ति विभाग की ओर से इस कार्य पर करीब 32 लाख रूपए की राशि खर्च की जा रही है। जनहित के इस कार्य को आरंभ करवाने को लेकर कस्बे के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का विशेष तौर से आभार जताया है। जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय के साथ पुरानी सिंचाई कूहल ओथड़ा के क्षतिग्रस्त होने से ड्रेनेज सिस्टम बंद होने से बारिश के दिनों पानी मुख्य बाजार में आ जाता था। इससे जहां दुकानदारों को दिक्कतें आती थी वहीं राहगीरों को भी मुश्किलें पेश आ रही थी। पिछले दिनों इस समस्या के हल की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की थी।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जलशक्ति विभाग को तुरंत सिंचाई कूहल का मरम्मत कार्य करवाकर पानी की निकासी को बेहतर बनाकर लोगों की समस्या का हल करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जलशक्ति विभाग ने मरम्मत कार्य का 32 लाख रूपए का प्राकलन तैयार करके मंजूरी को भेजा था। इस प्राकलन को मंजूरी मिलते ही गत रोज से जलशक्ति विभाग ने कूहल का मरम्मत कार्य आरंभ करवा दिया है। सिहुंता पंचायत के प्रधान अनिल कुमार शर्मा, उपप्रधान मदन लाल, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सिहुंता के अध्यक्ष ओंकार सिंह चौहान, पूर्व प्रधान रिंकू मैहरा, ध्यान चंद, विक्रम महाजन, शशि महाजन, कुलदीप सिंह, सुदेश कुमार व सुरिंद्र धीमान ने जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का आभार प्रकट किया है। उधर, जलशक्ति मंडल चुवाड़ी के एक्सईन ईं राकेश ठाकुर ने बताया कि सिंचाई कूहल के मरम्मत कार्य पर करीब 32 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। एचडीएम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!