शिमला ,टीना ठाकुर :-सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी का संदेश, कांग्रेस शासित राज्यों में तेलंगाना की तर्ज पर हो लोगों की गिनती
हिमाचल में कांग्रेस सरकार भविष्य में जातिगत जनगणना करवा सकती है। इसके संकेत बेलगावी (कर्नाटक) में सीडब्ल्यूसी की नव सत्याग्रह बैठक में देखने को मिले हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक में तेलंगाना की तर्ज पर हिमाचल और कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना की बात कही है। इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस संगठन के चुनाव में भी बड़े बदलाव के संकेत इस मीटिंग के बाद मिल रहे हैं। प्रदेश में नए सिरे से संगठन का गठन हो रहा है और इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस से आरएसएस की सोच वाले नेताओं को बाहर करने की बात कही है। इस संदेश के बाद यह साफ हो गया है कि हिमाचल कांग्रेस संगठन में भी
भविष्य में वो ही पदाधिकारी सूची में नामजद किए जाएंगे, जो पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहे होंगे। बाहर से आए नेताओं को पार्टी अलग-थलग कर सकती है। राज्य में कांग्रेस के भंग किए गए संगठन को दोबारा से जोडऩे की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। हिमाचल के अलावा जिन राज्यों में कांग्रेस संगठन को भंग किया गया है, उनमें भी दोबारा से गठन को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद अंजाम दिया जाएगा। यही वजह है जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह 28 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे।इस दौरान कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मीटिंग आयोजित होगी।