सल्ट, गोविन्द रावत:-सीतावनी जोन,बाराती रौ फॉल और कार्बेट फॉल पर्यटकों के खुला, कार्बेट नगरी रामनगर में पर्यटन सीजन शुरू होते ही कार्बेट स्टे ज़ोन घीरे – घीरे खुलते जा रहे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग दिगांत नायक ,उप प्रभागीय वनाधिकारी अंकित बडोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी कामिनी आर्य ,के निदेशन पर कार्बेट के साथ – साथ सीतावनी जोन,बाराती रौ फॉल
और कार्बेट फॉल पर्यटकों के खुला गया। वहीं दौरान पर्यटकों ने रिबन काटकर,हरी झंडी दिखाकर जिप्सी को रवाना किया।इस दौरान पर्यटकों का मिठान वितरण कर स्वागत किया जोन के खुलने से देशी,विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दिया। आपकों बता दें कि मानसून सीजन के बाद धीरे-धीरे लगभग सभी पर्यटन जोन खुलते जा रहे है। हर वर्ष मानसून बरसात का सीजन शुरू होते ही 30 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है । 15 अक्टूबर को पुनः डे सफारी के लिए खोल दिया जाता है। वन विभाग के अधिकारियों ने सभी जिप्सी चालक नेचर गाइड को निर्देश दिए गए हैं कि वह जंगल के अंदर सभी गाइडलाइन का पालन करें। वहीं एसडीओ रामनगर वन प्रभाग कामिनी आर्य ने कहा सीतावनी जोन,बाराती रौ फॉल और कार्बेट फॉल टूरिस्ट के खोल दिया है।
पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई है। सीतावनी जोन में 120 जिप्सी का संचालन होता है।इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग दिगांत नायक ,उप प्रभागीय वनाधिकारी अंकित बडोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी कामिनी आर्य ,वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी मुकेश जोशी, वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र पाण्डे आदि वन कर्मी, पर्यटक मौजूद थे।