Wednesday, October 2, 2024
Google search engine
Homebaddiसीपीएस द्वारा विधानसभा में बददी एस.पी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना गलत

सीपीएस द्वारा विधानसभा में बददी एस.पी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना गलत

बद्दी,सावस्तिक गौतम :-सीपीएस द्वारा विधानसभा में बददी एस.पी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना गलत क्या बददी में काम नहीं कर सकता ईमानदार आफिसर: उर्मिला चौधर एस.पी बददी इल्मा अफरोज नशे व खनन माफिया के खिलाफ कर रही जबरदस्त काम प्रदेशभर में केवल दून में ही एनजीटी को भेजे जा रहे खनन के मामले ईमानदार आईपीएस गौरव सिंह के साथ भी किया गया था षडयंत्र

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ की कमान इस समय महिला अधिकारियों के हाथों में है। बीबीएनडीए में आईएएस सोनाक्षी तोमर बतौर सीईओ बेहतर काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएस इल्मा अफरोज बतौर एसपी बददी ने खनन व नशा माफिया की सफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या बददी बरोटीवाला नालागढ़ को ईमानदार अफसर नहीं चाहिए। क्या इस शहर में ईमानदार आफिसर काम नहीं कर सकता। यह सवाल नगर परिषद बद्दी की पूर्व चेयरमैन व पार्षद उर्मिला गुरमेल चौधरी ने सरकार से किया है। उर्मिला गुरमेल चौधरी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि आज बद्दी शहर से अपराध धीरे धीरे कम हो रहा है, लेकिन अब ईमानदारी से काम करने वाले अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला वर्ष 2016 की वीरभद्र सरकार में भी सामने आया था, जब राम कुमार विधायक थे और उनके किसी वाहन का अवैध खनन में चालान किया गया था। इसका परिणाम एएसपी गौरव सिंह को तबादले के रूप में मिला था। उर्मिला गुरमेल चौधरी ने कहा कि अब एक बार घड़ी की सुई फिर वहीं रूक गई है। मौजूदा एसपी इल्मा अफरोज ने भी विधायक व सीपीएस के परिवार के सदस्य की गाडिय़ों का 75 हजार रुपये का चालान खनन के मामले में किया था। इससे अब उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। उर्मिला गुरमेल चौधरी ने बातचीत में कहा कि बद्दी में इमानदारी से काम करने वाले अफसरों को ऐसे ही सजा मिलती रही तो यह शहर नशा माफिया, खनन माफिया, गुंडा माफिया का शहर बनकर रह जाएगा।



उर्मिला ने कहा कि बिना वजह व द्वेष से प्रेरित होकर ईमानदार एसपी के विरुद्व विधानसभा में अवमानना का मामला बनाया जा रहा है जबकि सब लोग जानते हैं कि एक विधवा की बेटी इल्मा ईमानदारी से फर्ज निभाने वाली बेटी है। उर्मिला गुरमेल ने कहा कि जिला पुलिस बद्दी प्रदेश में पहला ऐसा जिला है जिसमें एसपी इल्मा अफरोज ने सभी खनन के मामलों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भेजने का रूल लागू किया है। इससे खनन माफिया की कमर टूट गई है। इसके साथ ही नशे के खिलाफ तैयार किए गए एक्स पुलिस दल की कार्रवाई ने भी नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ दिया है। बद्दी नालागढ़ से बाइक चोर, स्नैचर व स्क्रैप चोर अब दूरी बनाने लगे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली में पिछले छह माह के दौरान सुधार होने लगा है। बढ़ती चोरियों पर लगाम लगी है। हाउसिंग बोर्ड में रोजाना चोरी के मामले आते थे और लोगों ने यहां इस क्षेत्र से रिहायश के लिए चंडीगढ़ पलायन शुरू कर दिया था। उर्मिला गुरमेल चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इल्मा अफरोज अकेली युवती है जो निडरता से अपराध व माफिया से लड़ाई लड़ रही है। क्षेत्र की कई संस्थाओं का समर्थन उन्हें है और उनके नेतृत्व में शहर सुरक्षित महसूस कर रहा है। उर्मिला ने कहा कि हमारी संस्था ने कुछ समय पहले ही इस ईमानदारी बहन को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित भी किया था। ऐसे बहादुर पुलिस अफसरों की बद्दी शहर को जरूरत है और हम उनके साथ सदैव खड़े हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!