शिमला:टीना ठाकुर भाजपा प्रवक्ता चेतन ब्रागटा ने कहा सुक्खू सरकार एक तरफ हिमाचल के वित्तीय संकट का बहाना बनाकर कैबिनेट की दो महीने की सैलरी टाल रही है, जबकि दूसरी तरफ उन्होंने HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी में भारी बढ़ोतरी कर दी है।
आर्थिक संकट की आड़ में जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस सरकार, और अपने चेहतों को 1.30 लाख रुपये की मोटी सैलरी बांट रहे हैं। पहले 30 हजार रुपये सैलरी मिलती थी, अब किस आधार पर ये मेहरबानी?