अल्मोडा,गोविन्द रावत:-
सुनोली गांव में गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप वन विभाग ने बढ़ाई गस्त,स्थानीय ग्रामीणों के साथ की बैठक:-अल्मोड़ा जिले के बिनसर क्षेत्र से सुनोली गांव के तोक सीमा में बीते शनिवार को सुबह गांव के बीचों – बीच एक खंडहर मकान स्थित भुवन चंद्र कांडपाल के आवासीय मकान से सटे मोहन कांडपाल के खंडहर हो चुके मकान में तेंदुए के बच्चों की आवाज सुनाई दी।भुवन चंद्र कांडपाल ने ग्रामीणों के साथ खंडहर मकान देखा तो वहां उगी घनी झाड़ियों के बीच तेंदुए के बच्चे दिखाई दिये । जिसमें स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । वहीं प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयल अल्मोड़ा प्रदीप कुमार घौलाखण्डी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा ललित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी बिनसर मनोज सनवाल के निर्देश पर
वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह कोरंगा, वन कर्मी रिंकू नेगी सहित लोक प्रबंध विकास संस्था अध्यक्ष ईश्वर जोशी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष हेमंत कुमार, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सुशील कांडपाल आदि लोग घटनास्थल पर जाकर खंडहर मकान की सफाई की । छानबीन करने पर वहां दो शावक दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार शावकों की संख्या चार थी। संभावना जताई की दो शावकों को मादा गुलदार अपने साथ ले गई। तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए । ग्रामीणों अनुसार बीते शनिवार सुबह शावकों की संख्या चार थी । संभवतया दो बच्चों को उनकी मां अन्यत्र उठा ले गयी । बीते दिनों गंगा देवी के मुर्गीबाड़ा में घुसकर तेंदुए ने पांच दर्जन से अधिक मुर्गियों को मार डाला । गंगा देवी का घर तोक सीमा के ठीक सामने स्थित है । आशंका है कि मादा गुलदार बच्चों के लिए भोजन की तलाश में संभवतया इसी तेंदुआ द्वारा मुर्गियों को शिकार बनाया गया ।
लोक प्रबंध विकास संस्था अध्यक्ष ईश्वर जोशी ने कहा विनसर क्षेत्र में तेंदुए की संख्या लगातार बढ रही है। 2012 की पशुगणना के अनुसार तेंदुए की संख्या 32 थी ।अब जो बढकर काफी हो अधिक हो गई है। वन विभाग को विनसर क्षेत्र से तेंदुए को अन्य जगह शिफ्ट करने चाहिए। तेंदुए आये दिन बिनसर क्षेत्र के आस – पास के गांव में दिनदहाड़े दिखाई दे रहा हैं। तेंदुए दिखाई देने की खबर लगातार आ रही है।वन विभाग को तेंदुए से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी बिनसर मनोज सनवाल ने कहा बिनसर क्षेत्र से सुनोली गांव के तोक सीमा में बीते दिनों गांव के बीचों – बीच एक खंडहर मकान में तेंदुए के शावक दिखाई देने के बाद वन बीट अघिकारी गोविन्द सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। ग्रामीणों को जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई । बिनसर वन्य जीव विहार की सीमा से लगा होने के कारण तेंदुए एवं जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है। इस मौके पर वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह कोरंगा, वन कर्मी रिंकू नेगी सहित लोक प्रबंध विकास संस्था अध्यक्ष ईश्वर जोशी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष हेमंत कुमार, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सुशील कांडपाल आदि वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।