चंबा,काकू खान:-
सुरंगानी छिंज मेले में मास्टर सलीम, इंशात भारद्वाज ओर कुलदीप शर्मा मचाएंगे धमाल सुरंगानी छिंज मेला 4 सितंबर से शुरू होने जा रहा है जिसके चलते छिंज मिला कमेटी के अध्यक्ष आरिफ शेख ने जानकारी देते हुए कहा कि छिंज मेले की तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि छिंज मेला 4 सितंबर से शुरू होगा और 6 सितंबर तक चलेगा जिसमें वॉलीबॉल,कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती प्रतियोगिता के साथ-साथ संस्कृतिक संध्याओं का भी कार्यक्रम किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार बाहरी राज्यों के पहलवान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आ रहे हैं और साथ में विदेश के पहलवान भी आ रहे हैं उन्होंने कहा पहली सांस्कृतिक संध्या में इशांत भारद्वाज, काकू राम ठाकुर दूसरी सांस्कृतिक संध्या में भावना जरियाल , राजिंदर ठाकुर ओर मास्टर सलीम तो वहीं अंतिम व तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिना खान और कुलदीप शर्मा लोगों का मनोरंजन करेंगे
छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष आरिफ शेख ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरंगानी छिंज मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तो वहीं सुरंगानी छिंज मेला कमेटी के महासचिव पवन वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने डीएसपी सलूनी से मुलाकात कर सुरंगानी छिंज मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए बात की है उन्होंने कहा कि डीएसपी सलूनी रंजन शर्मा से उन्हें पूरा आश्वासन मिला है सुरंगानी छिंज मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और खुद भी डीएसपी मौके पर मौजूद रहेंगे