ऊना:- पिछले दिनों अम्ब उपमंडल की सूरी पंचायत के प्रधान पर हुए लख पिरदाता मंदिर में हुए हमले को लेकर आज बीजेपी अम्ब ब्लॉक के कार्यकर्ता बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विनय शर्मा और किरपाल सिंह के नेरत्व में नारे बाजी करते अम्ब एस डीएम से मिले और इंसाफ को लेकर एक ज्ञापन उंनको सौपा। इस मौके पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि लखदाता मंदिर में हुए प्रधान पर हमले की हम निदा करते है और प्रशासन से मांग करते है कि ऐसे उपद्रवियों पर प्रशासन जल्द से जल्द उचित करवाई करे। अन्यथा इंसाफ लेने के लिए हमे सड़को पर उतरना पड़ेगा।
वही एस डी एम सचिन शर्मा ने कहा कि मेरे पास ये मामला आप के द्वारा आया है जल्द से जल्द इस माले की छानबीन करवाई जाए गी ओर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानून के अनुसार करवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लखदाता पीर दरवार के प्रांगण में कुछ लोगो ने ग्राम पंचायत प्रधान व लख दाता मंदिर कमेटी के प्रधान है उन पर हमला कर दिया था जिस को लेकर मामल भी दर्ज किया गया था लेकिन करवाई ना होने के चलते आज तमाम लोग एसडीएम कार्यालय पहुचे जहा उंन्होने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर एसडीएम अम्ब को ज्ञापन सौपा।