दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-

14 अक्टूबर दिन सोमवार को 33 केवी फीडर की मुरम्मतऔर रखरखाव का कार्य किया जाना है। जिस से विद्युत सप्लाई सुबह 09:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। उक्त जानकारी विद्युत उपमंडल सहायक अधिशाषी अभियंता इंजीनियर मंगलराम चौधरी ने दी उन्होंने वताया कि सोमवार को विद्युत मण्डल दौलतपुर चौक के अंतर्गत दौलतपुर बाज़ार, चलेट, डंगोह, भद्रकाली, अभयपुर, लोअर ब्रह्मपुर, लोअर बनेहड़ा, घनारी, नंगल जरियाला, मवाकहोला, बबेहड़, मरवाड़ी, गणु मंदबाडा, जोह, सलोह, पिरथीपुर, डंगोह आदि गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।