बिलासपुर,सुरेन्द्र सिंह:-
नगर के रौड़ा सेक्टर में संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर परिसर में रविवार को स्टेट काॅलेशन फाॅर लेजिस्लेशन आफ एससीएसटी सब प्लान बिलासपुर इकाई की बैठक वरिष्ठ स्वयंसेवी प्रोफैसर केएस धीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान तथा सरकार की कार्यवाही को लेकर मंथन व चर्चा की गई। यह जानकारी देते हुए प्रोफैसर केएस धीर ने बताया कि हिमाचल में एससी, एसटी उपयोजना को औपचरिकता के तौर पर लागू कियागया है, जिसका वंचित शोषित एवं पीड़ित समाज को लाभ नहीं मिल रहा है।उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि चार प्रतिशत आवंटित बजट को भी एससी,एसटी समुदाय मंे पूरी तरह खर्च नहीं हो रहा है। जबकि इसे अन्य मदों में व्यय किया जा रहा है। जो कि इस वर्ग के साथ सरासर अन्याय है। प्रौफैसर धीर ने कहा कि प्रदेश में एससी, एसटी की जनसंख्या 33 प्रतिशत केकरीब है ऐसे में एससी एसटी उपयोजना के तहत कुल बजट का तकरीबन 33 प्रतिशतआवंटित किया जाना अनिवार्य है।