शिमला,टीना ठाकुर :-स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर कमेटी के गठन पर बोले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, एक रात में नहीं हुआ अतिक्रमण सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक दायित्व वर्तमान सरकार के आने से पहले हुआ अवैध निर्माण
हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी गठित की गई है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामला विधानसभा में भी उठा था जिस पर दोनों दलों ने सहमति जताई थी. उन्होंने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की ओर से कमेटी के गठन को लेकर वक्तव्य दिया गया था और उन्हें इसके लिए अधिकृत किया था. उन्होंने कहा कि विधानसभा की प्रणाली के तहत बीते कल 7 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है. जिसके अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह चौहान बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी अपनी सिफारिश देगी इसके बाद इस पर कानून बन पाएगा. उन्होंने कहा कि कमेटी को अन्य एजेंसी से भी राय लेने के लिए मुक्त रखा गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जिन अतिक्रमणों की बात हो रही है वह एक रात में नहीं हुए. यह सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का वह धन्यवाद करते हैं. क्योंकि पूरे माहौल के बीच प्रदेश की जनता की भावनाओं को भड़काने का प्रयास हुआ मगर जनता ने संयम बनाए रखा.
वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को उत्तर भारत में पांच राज्यों का कन्वीनर नियुक्त किया गया है. इसके लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 साल के कार्यकाल के दौरान उन्हें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट असोसिएशन के के विभिन्न सम्मेलनों में जाने और अपने विचार रखने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अब आने वाले 1 साल के दौरान उत्तर भारत के पांच राज्यों में जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में कन्वीनर की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभाओं की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए वह अपना पूरा योगदान देंगे.