Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKस्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एन एस एस स्वयंसेवियों ने निकाली...

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एन एस एस स्वयंसेवियों ने निकाली जागरूकता:-रैली

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एन एस एस स्वयंसेवियों ने निकाली जागरूकता रैली,पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक में स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों और इको क्लब के स्वयंसेवियों ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के तत्वाधान में एनएसएस प्रभारी मोनिका रतन, एवं संजीव कुमार और एक क्लब के अधिकारी भरत भूषण के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया व स्वयंसेवियों से गांव में भी स्वच्छता की अलख जगाने का आह्वान किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg


उन्होंने कहा की कूड़े को यहाँ वहां फैंकने के बजाय डस्टबिन में इकट्ठा करें | इसके साथ ही गीले कूड़े को अलग और सूखे कूड़े को अलग डस्टबिन में डाले | ऐसा करके सभी स्वच्छता अभियान में अपना योगदान डाल सकते है | उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी स्वयं जागरूक होकर अपने अप्रिजनों तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि हम अपने पर्यावरण को साफ़ सुथरा बना सके | तत्पश्चात प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में बच्चों ने विभिन्न पोस्टरों व नारों के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, वर्क इंस्पेक्टर साहिल मिन्हास , मुकेश कुमार व विद्यालय के विद्यार्थी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!