सिरमौर,जीडी शर्मा :-
स्वच्छ्ता ही सेवा के तहत नाहन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित स्वछता कार्यों से आर वर्मा जुड़े लोगो के स्वास्थय की हुई निशुल्क जाँच
इंट्रो : देश भर में इन दिनों स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे अनेक स्वछता कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नाहन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस में स्फटि कार्यों से जुड़े कर्मचारियों के स्वास्थय की जाँच की गयी व् उन्हें दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गयी। इसके इलावा उन्हें ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जागरूक भी किया गया। समारोह का शुभारम्भ एडी एम् सिरमौर एल आर वर्मा में दीप प्रज्वलन के साथ किया।
मीडिया से बात करते हुए ए डी एम एल आर वर्मा ने बतायाकि स्वछता को लेकर सरकार अनेक कार्यक्रम चला रही है और आज सफाई मित्र सुरक्षा शिविर से जहां सफाई कर्मियों के स्वास्थय कर्मियों के स्वास्थय की जाँच हो रही है वहीं उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
बाइट : एल आर वर्मा ,ADM,सिरमौर