बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण की शुद्ध करने हेतू चंदन के पेड़ स्कूल कैंपस में लगाए गए। स्कूल में एन एस एस , एन सीसी व इको क्लब सदस्यों ने चंदन के दो पेड़ लगाए इससे पहले इन बच्चों द्वारा शमी, पारिजात, रुद्राक्ष, अपराजिता, अश्वगंदा गंभारी आदि के पौधे रोपित दिए हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव पराशर, शिक्षक हंसराज, संदेश कुमारी, संयोगिता शर्मा, कांता शर्मा, आशा देवी, एन. एस एस प्रभारी नंदलाल ,राधिका धीमान ,इको क्लब प्रभारी विनय धीमान ,सतीश, हरेंद्र देव, विनोद अमित ‘आदि उपस्थित थे।