दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक एनएसएस के विशेष सात दिवसीय शिविर मे थाना प्रभारी अम्ब गौ रव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती मां के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया l मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा की एनएसएस विद्यार्थियों में समाज सेवा की
भावना उत्पन्न करता है तथा विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता l उन्होंने एनएसएस वॉलिंटियर्स को कानून के सम्मान करने के लिए प्रेरित किया । स्कूल के प्रधानाचार्य बासुदेव ठाकुर के दिशा निर्देश अनुसार एनएसएस अधिकारी मोनिका रतन व संजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर, गेट के अंदर रेलवे स्टेशन की वाटिका में उगी खरपतवार घास व झाड़ियां को काटकर संवारा तथा रेलवे स्टेशन पर रखे गमलों का सही से रखरखाव किया l बच्चों ने कैंप के अंत भोजन का आनंद उठाया। इस अवसर पर मनोज ठाकुर, इंदु वाला, प्यारेराम, मधु कौंडल, पूजा शर्मा ,विपन ,अनुज शर्मा, मनोज कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।