सवारघाट सुभाष चन्देल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जकातखाना में रविवार को स्वारघाट ब्लाक की खंड स्तरीय अंडर–19 लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
इस अवसर पर जय सिंह ठाकुर रिटायर्ड सुपरीडेंट डी आर डी ऐ ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने स्टाफ के साथ मुख्यातिथि का फूलमालों के साथ जोरदार स्वागत किया।
वहीं ध्वजारोहण के उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्यातिथि को सलामी दी।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल
13 स्कूलों के 178 बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, खो– खो, कब्बड़ी, बालीबाल में अपनी प्रतिभा को उजागर करेंगे।
इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मुख्यातिथि ने बच्चों को अपनी तरफ से 11000 रुपए की राशि दी।मुख्यातिथि जय सिंह ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई का जितना महत्व जिंदगी में हैं उतना ही महत्व खेलकूद का है।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं खेल गतिविधियों में अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है और प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़वा दिया जा रहा है
इस अवसर पर राजकुमार उप शिक्षा निरदैशक(निरीक्षण विभाग) बिलासपुर। रणजीत सिंह सी एच टी भूपिंदर ठाकुर निकका राम ठाकुर शंकर ठाकुर परैम लाल
पवनकुमर एस एम सी प्रधान स्कूल का समस्त स्टॉफ और अन्य स्कूलों के अध्यापकगण उपस्थित रहे।