स्वास्तिक गौतम बद्दी :-बद्दी हत्याकांड मामले में एक और बारहवां व्यक्ति गिरफतार
बद्दी हत्याकांड मामले में एक और बारहवां व्यक्ति गिरफतार किया गया है।सूत्रों के मुताबिक रवि पुत्र डांडू राम छपरा बिहार को कांगड़ा से गिरफ्तार किया गया है। वह 9वीं कक्षा पास है। वह नितिन, तेजुआ और सोनू के साथ मिलकर गांजा का कारोबार करता है। उसे महंगे जीवनशैली का भी शौक है।