Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHAMIRPURहमीरपुर मे बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा 8 मंजिला बस अड्डा,95 करोड़...

हमीरपुर मे बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा 8 मंजिला बस अड्डा,95 करोड़ से होगा निर्माण:-सुरेश कुमार

हमीरपुर,जीवन कुमार:-

हमीरपुर मे बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा 8 मंजिला बस अड्डा, 95 करोड़ से होगा निर्माण : सुरेश कुमार

  • अगले माह नए भवन मे सिफ्ट होगा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
  • मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सफल प्रयासों से आज हमीरपुर विकास की नई बुलंदियां छू रहा है और नई योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ वर्षो से लन्वित पड़े अनेक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर हमीरपुर वासियों को सौगात देने का काम किया है। यह बात हमीरपुर के परिधि गृह मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भोरंज से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने कही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमन भारती ,पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर सहित भोरंज के अध्यक्ष विजय बनयाल भी उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg


इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार ने हमीरपुर मे चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर मे जिस बस अड्डे की मात्र आधारशीला रखी थी ,आज वर्षो बाद कांग्रेस की सरकार आने पर इस जिला से मुख्यमंत्री बने सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने इस बस अड्डे का निर्माण का को मूरत रूप देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले हमीरपुर बस अड्डे के निर्माण के लिए 55 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था जिसके तहत 5 मंजिला भवन बनकर तैयार होना था लेकिन मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे को 8 मंजिला बनाने का फैसला लिया है जिसके लिए 95 करोड़ की राशि खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज अब बनकर तैयार हो चुका है और अगले माह मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन कर इसका लोकार्पण करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!