बद्दी,सावस्तिक गौतम:-
प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती हरबंस पटियाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा bbn क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा इंडस्ट्रीज हैतथा उन्होंने कहा कि जब यहां पर औद्योगिकरण हुआ तथा हिमाचल प्रदेश को जब औद्योगिक पैकेज मिला उसके बाद यहां पर बहुत सारी इंडस्ट्रीज आई तथा बहुत से बेनिफिट भी लघु उद्योग को यहां मिलते थे लेकिन हैरानी की बात यह है यहां उद्योग तो लग गए और काफी समय से काम भी कर रहे हैं लेकिन अभी बहुत सारे उद्योग ऐसे भी है जो काफी परेशान है तथा यहां से जाने की फिराक में है वह यह सोच रहे हैं कि हम जल्दी से यहां से निकले।। उसका मुख्याता कारण यह है कि जो यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर है वह बहुत ही बुरा है जैसे सड़कों की बात की जाए तो bbn के अंदर जितनी भी सड़के हैं वह पूरी टूटी फूटी है जिन पर किसी भी विभाग की कोई ध्यान नहीं है और ना ही उस पर कोई कार्यवाही हो रही है जैसा कि आप जानते हैं कि दभोटा का पुल जिसको टूटे हुए 2 साल हो गए
तथा इस पुल के माध्यम से जो हमारे पंजाब के साथ कनेक्टिविटी थी वह बंद पड़ी है हमारी जो इंडस्ट्रीज है उनका रॉ मैटेरियल नहीं आ रहा है तथा वह लोग परेशान है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं है उन्होंने कहा कि नालागढ़ से बद्दी,बद्दी से पिंजौर नेशनल हाईवे बन रहा है उसकी दुर्दशा देखिए उस रोड से अगर नालागढ़ से बद्दी जाना हो तो वह अपने लिए बहुत बड़ा टास्क है बद्दी जाने तक के लिए ही हमें डेडे से 2 घंटे लग जाते हैं जिससे आम जनता बहुत परेशान है क्योंकि व्यवस्था इतनी खराब है नेशनल हाईवे अथॉरिटी भी 4 लाइन के इस काम को बहुत ही धीमी गति से चला रही है जगह-जगह खड्डे हैं सड़के टूटी पड़ी है जिससे लोगों को अपने काम पर पहुंचने के लिए बहुत परेशानी होती है तथा इस रोड को लेकर सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है इसी के चलते हमारा जो यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर है वह पूरी तरह से चरमराया हुआ है जिससे कि लोग बहुत परेशान है
तथा दूसरी समस्या बिजली की समस्या हमारे हिमाचल प्रदेश में उद्योग इसलिए लगाए गए थे क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बिजली सस्ती थीं
अगर आज आप देखेंगे तो हिमाचल प्रदेश के पंजाब से हरियाणा से उत्तराखंड से ओर J& k से सबसे महंगी हो चुकी है इसलिए हमारे इंडस्ट्रीज के उद्योगपति इस चीज को लेकर बहुत परेशान है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर मेरी हिमाचल प्रदेश से गुजारिश रहेगी तथा केंद्रीय सरकार से भी गुजारिश रहेगी कि वह हमारे इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ ध्यान दें तथा लोगों की समस्या का निवारण करें