शिमला,टीना ठाकुर :-
हरिहर मंदिर-पंथाघाटी मार्ग सुबह शाम होगा वन वे
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने ड्राफ्ट अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि हरिहर मंदिर से मुख्य सड़क पंथाघाटी तक जाने वाला मार्ग व्यस्त समय के दौरान प्रातः 8.30 बजे से 10.00 बजे तक उपर की ओर और सांय 5.00 बजे से 6.30 बजे तक पंथाघाटी से हरिहर मंदिर की ओर वन वे घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा और हरिहर मंदिर से मुख्य मार्ग पंथाघाटी तक यातायात के सुचारू प्रवाह के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक शिमला, पंथाघाटी वार्ड के पार्षद तथा स्थानीय निवासियों ने इस मार्ग को वन वे घोषित करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट अधिसूचना आम जनता की जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई आपत्ति है तो वह 30 दिनों के भीतर लिखित रूप से अपनी आपत्ति जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।