Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeUna Newsहरोली के पोलियां में तीन अज्ञात लोगों पर लूट करने का आरोप

हरोली के पोलियां में तीन अज्ञात लोगों पर लूट करने का आरोप

ऊना,ज्योति स्याल :-

हरोली के पोलियां में तीन अज्ञात लोगों पर लूट करने का आरोप4 घंटे में तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ में, पूछताछ जारी

हरोली थाना में आज सुबह अतुल नामक युवक ने एक शिकायत दर्ज़ करवाई की जब सुबह यह जैजों से पोलियां आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगों ने इसको रोक कर इसके साथ लूट की, इसके पर्स, ओर पहने हुए कड़ा और चांदी की चेन को खोल कर ले गए और इसे तलवार से मारपीट भी की। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज़ करके पीड़ित का मेडीकल करवाया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की ओर तीन आरोपीयों को सर्विलेंस, मुखबिरो ओर इलाका के कैमरों की मदद से जैजो बॉर्डर से पकड़ लिया है। तीनो से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ मामला पुरानी रंजिश का होने के आसार लग रहे हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर कारवाई कर रही है।

उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बतलाया की हरौली पुलिस ने घटना के बाद 4 घंटे मे मामला सुलझा कर सभी आरोपियों की पहचान करके आरोपियों को पकड़ लिया है। पिछली हर बारदात को पुलिस ने सफ़लता पूर्वक सुलझाया है और इस घटना का भी पुलिस पूर्ण खुलासा करेगी।

जिला पुलिस कप्तान ने तीनो आरोपियों को पकड़ने की पुष्टी की है और जनता से आग्रह किया है कि आम जनता बिलकुल भी भयभीत ना हो, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में है और हरौली थाना की टीम घटना की तह तक जानें मे लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!