ऊना ,ज्योति स्याल :-हरोली पुलिस ने आंतक मचा रहे डकैतो का तीसरा साथी भी पकड़ा जम्मू कश्मीर के माधोपुर से आरोपी गिरफतार पोलियां के पास वुजुर्ग को हथियार से डराकर लूटे थे 5000हरोली पुलिस ने कडी मेहनत के बाद डकैती के केस को साल्व करने मे सफलता हासिल करते हुऐ डकेतों के तीसरे साथी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है । दिनांक 27 अगस्त 2024 को पोलियां के एक वुजुर्ग व्य्कति ने हरोली पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई कि 6 लडकों ने इसे 26 तारीख को पोलियां के पास घेरा तथा हथियार दिखाकर व डराकर जाने से मारने की धमकी देते हुये 5000 रूपय छीन लिये । जिस पर पुलिस ने तुरंत अभियोग दर्ज करके मामले को गंभीरता से लेते हुये कारवाई शुरू करके 96 घंटो के अंदर मामले को सुलझाते हुए 2 डकैतों को पकड़ के हवालात की सैर करवाई। पिछले कल ही दोनो डकैत 14 दिन के न्यायिक हिरासत रिमांड पे भेजे गए हैं।
मामले मे पुलिस की अलग अलग टीमो ने इलाका मे लगे कैमरो, सर्विलास, मुखवर से जानकारिया जुटाकर सभी आरपियान की पहचान कर ली थी और 2 डकैत पकड़ने के बाद अगले आरोपीयों को पकड़ने में लगी थी। मुख्य आरक्षी नरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम थाना प्रभारी सुनील कुमार के निर्देश पे जम्मू कश्मीर के लिय निकली थी जो आज अभियोग के तीसरे आरोपी को गिरफतार करके हरोली थाना मे पहुंचाया गया है। आरोपी से पूछताछ अमल मे लाई जा रही है । आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है । हरोली मे हुई अन्य वारदातो मे भी पुलिस को इन आरोपियो से पूछताछ करनी है
पुलिस टीम मे मु0आ0 नरेन्द् ,आ0 विजेश, आ0 अंकुश, शामिल रहे है ।
उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत तथा थाना प्रभारी सुनील ने वतलाया की आम जनता को विलकुल भी भयभीत होने की आवशयक्ता न है जल्द ही सभी आरोपियो को गिरफतार कर लिया जायेगा । आम जनता किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी या कोई भी गोपनीय सूचना तुंरत थाना के नम्बर या पुलिस थाना प्रभारी के नम्बर 7018995910 पर दे सकती है । पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा है कि अराजक तत्वो पर पुलिस कडी कारवाई अमल मे लाई जा रही है। पकडे गये आरोपी की पहचान भूपिन्द्र उर्फ बबिंदर पुत्र श्री सतनाम सिंह गांव फतेहपुर, डा कोठी तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व उम्र 19 साल