Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeHAMIRPURहर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय: अनुराग ठाकुर

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर:- हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने दिल्ली स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया व विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर इसे मनाने की परंपरा को राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ करने का अभिनंदनीय प्रयास बताया है। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगामय हो गया है। हर घर अभियान में सहभागिता करते हुए आज मैंने अपने आवास पर तिरंगा लहरा कर देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले राष्ट्रनायकों को याद किया। आज देश के हर कोने, हर गांव, हर घर में यहाँ तक कि कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा खुले मन से फहराया जा रहा है। एक समय था जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए हमें तिरंगा यात्रा निकालनी पड़ी थी। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को 370- 35 ए की बेड़ियों से मुक्त करके श्रीनगर के लाल चौक पर भी तिरंगा झंडा फहराने का और जम्मू-कश्मीर में अमन, विकास और विश्वास की बहाली का मार्ग प्रशस्त किया। एक राष्ट्र के रूप में भारत की एकता, अखंडता, विशालता और गौरव का प्रतीक तिरंगा सदा हमारा अभिमान रहेगा।

विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “14 अगस्त 1947 में भारत का विभाजन एक ऐसी त्रासदी थी जिसकी पीड़ा आज भी अनगिनत आँखों में महसूस की जाती है। राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए धर्म के आधार पर देश के विभाजन ने रक्तपात, घृणा, निर्वासन के दंश से भारत माँ की आत्मा को छलनी कर दिया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मैं विभाजन का दारुण दुःख सहने वाले सभी पीड़ितों को नमन करता हूँ तथा देश में शांति, सद्भाव व एकता के लिए मर मिटने वाले सभी वीरों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि इस दिवस को मनाने की परंपरा की शुरुआत कर उन्होंने राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ करने का अभिनंदनीय प्रयास किया है”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!